गर्मी जब अपना असर दिखाना शुरू करती है तो इसे सहन कर पाना बहुत आसान नहीं होता। लंदन में गर्मी के हाल का कुछ ऐसा ही नज़ारा सालाना ट्रूपिंग द कलर (किंग के जन्मदिन की परेड) के अंतिम रिहर्सल समारोह के दौरान दिखाई दिया। जब प्रिंस विलियम के सामने रिहर्सल कर रहे तीन ब्रिटिश सैनिक बेहोश हो गए।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा किंग चार्ल्स के जन्मदिन से पहले लंदन में एक परेड अभ्यास के दौरान हुआ जहां 30 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान था।
इस मामले जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सैनिक बेहोश पड़ा दिखाई दे रहा है लेकिन रिहर्सल फिर भी जारी है। कुछ देर बाद सैनिक खुद खड़ा होता है और धुन बजा रहे सैनिकों के साथ शामिल हो जाता है। लेकिन कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और सैनिक को ले जाया जाता है।
इस घटना के वायरल होने के बाद प्रिंस विलियम ने एक ट्वीट में लिखा, “हर उस सैनिक को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिसने आज सुबह भीषण गर्मी में रिहर्सल में हिस्सा लिया, कठिन हालात हैं लेकिन आप सभी ने अच्छा काम किया है। धन्यवाद”। एक दूसरे ट्वीट में उन्होने लिखा, “इस तरह के आयोजन में जो मेहनत और तैयारी होती है, उसका श्रेय इसमें शामिल सभी लोगों को जाता है, खासकर आज के हालत में…”।
लोगों ने सोशल मीडिया पर दिखाया गुस्सा
रिहर्सल के दौरान गिरे हुए सैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे लेकर गुस्सा ज़ाहिर किया है। सोशल मीडिया पर कहा गया कि सैनिक देश के लिए कोई गंभीर कवायद नहीं कर रहे थे वे जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे, दोनों दो अलग चीजें हैं। उन्हें अपना काम करते रहने के बजाय साथी सैनिक की मदद के लिए दौड़ना चाहिए था। यह 21 वीं सदी है और अभी भी हम इस तरह जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर लिखा गया कि इतनी गर्मी में इसकी ज़रूरत आखिर क्या थी?