थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन के गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई है और 80 लोग घायल हुए हैं। नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, एक ‘एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे’ के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही ट्रेन पर गिर गई। इस घटना के बाद चलती ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। दुर्घटना नाखोन रत्चासिमा में हुई। वहां के विभाग ने मृतकों की संख्या में वृद्धि की घोषणा की है। परिवहन मंत्री पिफत रत्चकितप्राकन ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
ट्रेन के तीन डिब्बों पर गिरी क्रेन
पुलिस ने बताया कि बुधवार को पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक निर्माण क्रेन ट्रेन के तीन डिब्बों पर गिर गयी जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने रॉयटर्स को बताया कि मलबे में अभी और शव हैं जिन्हें निकाला जाना बाकी है। पुलिस कर्नल थाचपोन चिन्नावोंग ने रॉयटर्स को फोन पर बताया, “19 शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन ट्रेन के डिब्बों के अंदर अभी भी कुछ शव हैं जिन्हें निकाला नहीं जा सकता क्योंकि क्रेन हिलने लगी थी इसलिए खतरे की आशंका से टीम को पीछे हटना पड़ा।”
पढ़ें- जापान में भूकंप के तेज झटके, 6.2 तीव्रता से कांपी धरती
परिवहन मंत्री ने एक बयान में कहा कि ट्रेन में 195 यात्री सवार थे। उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि मरने वाले लोग क्रेन की चपेट में आए तीन में से दो कोच में सवार थे। मंत्रालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों में झाड़ियों के पास पलटे हुए डिब्बे और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था, जहां फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाते नजर आ रहे थे। थाईलैंड में निर्माणाधीन कई एलिवेटेड हाई-स्पीड रेल लाइनों में से एक, मौजूदा रेल लाइन के ऊपर बनाई जा रही थी।
(रॉयटर्स और एपी के इनपुट के साथ)
