ह्यूस्टन। अमेरिका की एक स्वास्थ्यकर्मी में इबोला का संक्रमण पाया गया है। यह स्वास्थ्यकर्मी पिछले सप्ताह इस घातक बीमारी से मरने वाले एक मरीज के इलाज से जुड़ी थी। अमेरिका में संक्रमण के इस पहले मामले के बाद अधिकारियों में इस बात का पता लगाने के लिए हड़कंप मच गया है कि आखिर ‘प्रोटोकॉल के किस उल्लंघन’ की वजह से महिला को संक्रमण हुआ?
संक्रमित महिला थॉमस एरिक डंकन की देखरेख करने वालों में शामिल थीं। डंकन की मौत बुधवार को टेक्सास के एक अस्पताल में हो गई थी।
एक सरकारी परीक्षण में बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) द्वारा महिला में इबोला की पुष्टि हुई। इस तरह यह अमेरिका में इस संक्रमण का पहला ज्ञात मामला बन गया है।
सीडीसी के प्रमुख थॉमस फ्राइडेन ने कहा कि उनकी एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि पूरे सुरक्षात्मक कवच के बावजूद कार्यकर्ता को वायरस से संक्रमण कैसे हो गया।