Elon Musk On India Pakistan Ceasefire: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनातनी बढ़ गई थी। भारत ने पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 सैन्य आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। हालांकि, तनाव बढ़ने के बाद सीजफायर समझौता हो गया। इस पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहम सहयोगी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है।
एलन मस्क ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल सीजफायर पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मार्को रुबियों ने लिखा, ‘पिछले 48 घंटों में वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ जगह पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेता की सराहना करते हैं।’ उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एलन मस्क ने लिखा, ‘बधाई’।
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर अमेरिका ने अपनी खास भूमिका होने का दावा किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।’ इतना ही नहीं उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
सीजफायर से थमी गोलाबारी लेकिन उरी के लोग अब भी घर नहीं जा सकेंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भी कही ये बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर कहा कि हम यह देखेंगे कि कश्मीर मुद्दे पर कुछ समाधान निकाला जा सकता है या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रूथ पर लिखा, ‘मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार में बढ़ोतरी करने जा रहा हूं। मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखूंगा कि कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है या नहीं।’ बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच 80 घंटे से ज्यादा समय के संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति बनी। हालांकि चंद घंटे बाद पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया। इसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं रविवार रात को किसी भी तरह का सीजफायर उल्लंघन नहीं देखा गया। साथ ही आज दोनों देशों के बीच डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की वार्ता होगी। जब जेडी वेंस से बातचीत में PM मोदी ने दिखाई सख्ती