Donald Trump News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से बाहर हो सकते हैं। यानी DOGE से अलग हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस तरफ इशारा किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और बाकी करीबी लोगों से कहा कि एलन मस्क जल्द ही अपनी भूमिका से पीछे हट जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रंप से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो चाहते हैं कि मस्क अपने 130 दिनों के कार्यकाल से ज्यादा समय तक पद पर बने रहें। तो इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ट्रंप ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कहा कि मस्क को किसी समय टेस्ला को फिर से चलाना होगा। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अद्भुत हैं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि उन्हें एक बड़ी कंपनी चलानी है। इसलिए किसी समय उन्हें वापस जाना ही होगा। वह ऐसा करना चाहते हैं।’

एलन मस्क अनौपचारिक भूमिका निभाएंगे

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि एलन मस्क सलाहकार के रूप में अनौपचारिक तौर पर भूमिका बनाए रखेंगे और व्हाइट हाउस परिसर के आसपास एक अहम चेहरा बने रहेंगे। एक अन्य अधिकारी ने चेतावनी दी कि जो कोई भी यह सोचता है कि मस्क ट्रंप के दायरे से पूरी तरह गायब हो जाएंगे। वह खुद को मूर्ख बना रहा है।

ट्रंप ने पूरी दुनिया का किया नए टैरिफ सिस्टम से स्वागत

कांग्रेस के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया सरकारी विभाग होने के बजाय DOGE एक अस्थायी संगठन है। इसने व्हाइट हाउस के अंदर यूएस डिजिटल सर्विस को अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी डेडलाइन 4 जुलाई 2026 को खत्म होने वाली है। DOGE और मस्क की तरफ से उठाए गए कदमों पर बढ़ते गुस्सों के अलावा टेस्ला एक बड़ी उथल-पुथल की ओर बढ़ती दिख रही है। दुनिया भर में इसकी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री घट रही है। पहली तिमाही में कंपनी के शेयर की कीमत में 36 फीसदी की गिरावट आई। मस्क के खिलाफ विरोध करने वालों का कहना है कि DOGE को ट्रंप की तरफ से असीमित शक्तियां दी गई हैं।  ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाने से किन देशों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?