मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़क गया। उसने कहा कि बिलावल भुट्टो ने हाफिज सईद को लेकर जो बयान दिया है, उससे दुनियाभर में पाकिस्तान की बदनामी हुई है। बिलावल भुट्टो को लेकर हाफिज के बेटे ने कहा कि बयान का हम और हमारा समुदाय विरोध करता है।
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा था?
बिलावल भुट्टो ने हाफिज सईद और मसूद अजहर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार है लेकिन भारत को सहयोग करना चाहिए। बिलावल ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर हम चर्चा करते हैं और पाकिस्तान इनमें से किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा। पहले जो बिलावल भुट्टो खून की नदियां बहाने का दावा करते थे, वह अब दुनिया में भारत की ताकत देखकर बदल गए और आतंकवादियों को प्रत्यर्पित करने को तैयार हो गए हैं।
बिलावल भुट्टो ने कहा था कि हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान में जो मामले चल रहे हैं, वह टेरर फंडिंग से जुड़े मामले हैं। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद और मसूद अजहर पर सीमापार आतंकवाद के लिए मुकदमा चलाना मुश्किल है। इसके लिए बिलावल ने कहा कि भारत की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला। हालांकि सच्चाई ये है कि भारत हाफिज सईद और मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों के तमाम सबूत पाकिस्तान को कई बार दे चुका है, लेकिन कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ।
हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने के लिए तैयार पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान
लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन है। हाफिज सईद वर्तमान में 33 साल जेल की सजा पाकिस्तान में काट रहा है। वहीं मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ग्लोबल टेरेरिस्ट है। हालांकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसकी सेना लगातार इन्हें भारत में आतंकी हमले के लिए समर्थन देती रहती है।
मसूद अजहर को लेकर बिलावल भुट्टो का बयान
मसूद अजहर को लेकर बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह पाकिस्तान में हिरासत में है और खुलेआम नहीं घूम रहा है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि उसके अफगान जिहाद के पुराने इतिहास देखते हुए लगता है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है। भुट्टो ने यह भी कहा कि अगर भारत के पास मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान में होने का कोई सबूत है तो हमें दे, हम उसे गिरफ्तार करेंगे।