पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 11 आतंकवादियों को ढेर किया। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग अभियानों में 11 आतंकवादियों को ढेर किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार ये अभियान 17 और 18 दिसंबर को प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किए गए। क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद टैंक जिले में पहला अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें सात आतंकवादी गए। दूसरा अभियान उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल में प्रारंभ किया गया, जहां दो आतंकवादी मारे गए। मोहमंद जिले में दो और आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

आईएसपीआर ने कहा कि अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी है। पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है, विशेष रूप से बलूचिस्तान और केपी में। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के बाद हमले बढ़ गए।

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को दिया झटका, मदद करने वाली 4 संस्थाओं पर लगाया बैन

97 प्रतिशत मौतें खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में

‘सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज’ (सीआरएसएस) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा में लोगों के मारे जाने और आतंकवाद रोधी अभियानों में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की घटनाएं हुईं। इस अवधि के दौरान दर्ज 328 घटनाओं में कुल 722 लोग मारे गए जिनमें नागरिक, सुरक्षाकर्मी और अपराधी शामिल हैं जबकि 615 अन्य घायल हुए।

इनमें से लगभग 97 प्रतिशत मौतें खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुईं जो एक दशक में सबसे अधिक प्रतिशत है। वहीं, आतंकवादी हमलों और सुरक्षा बलों के अभियानों की 92 प्रतिशत से अधिक घटनाएं उन्हीं प्रांतों में दर्ज की गईं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

(भाषा के इनपुट के साथ)