कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका अपने और हथियार भेज सकता है। इस बारे में सोमवार को साउथ कोरिया से उसकी बातचीत हुई। एक दिन पहले ही अमेरिका ने बी-52 बमवर्षक विमान साउथ कोरिया भेजा था। पिछले हफ्ते नॉर्थ कोरिया ने एलान किया था कि उसने हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसके बाद से ही तनाव बढ़ रहा है। बुधवार को यह एलान किए जाने के बाद से ही उत्तर कोरिया का साथी देश चीन भी भड़क गया था, जबकि दक्षिण कोरिया के सहयोगी अमेरिका ने परीक्षण के दावों पर सवाल खड़े किए थे।
(हाइड्रोजन बम टेस्ट किए जाने के एलान से जुड़ी खबरें पढ़ें)
अमेरिका ने अपने सहयोगी साउथ कोरिया के प्रति समर्थन जताने के लिए रविवार को परमाणु हमले करने में सक्षम बी-52 बमवर्षक विमान को साउथ कोरिया की उड़ान पर भेजा था। नॉर्थ कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी के मुखपत्र रोडॉन्ग सिनमन ने इस कार्रवाई को युद्ध जैसे हालात पैदा करने वाली बताया था।
उधर, नॉर्थ कोरिया लगातार आक्रामक रुख दिखा रहा है। उसने सोमवार को बताया कि उसके यहां एक अमेरिकी जासूस कैद है। सैन्य अफसरों ने अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन से एक व्यक्ति का इंटरव्यू कराया। उस व्यक्ति के बारे में बताया गया कि उसे नॉर्थ कोरिया में जासूसी के आरोप में कैद करके रखा गया है।
READ ALSO: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन उंग के बारे में पढ़िए