पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गुरुवार को फायरिंग हो गई और इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इमरान खान भी इस हमले में चोटिल हुए हैं और उनके पैर में गोली लगी। हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं। वहीं इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस हमले के लिए शहबाज शरीफ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फ़तेह ने इमरान खान पर निशाना साधा है। तारिक फ़तेह ने समाचार चैनल न्यूज़ 18 इंडिया की एक डिबेट के दौरान कहा, “इमरान खान क्रिकेट खेलता रहे, शादियां करता रहे। इन्होंने अपने आदमी से खुद गोली चलवाया है। उसके पास सर है, बॉडी है, लेकिन उसको टखने में गोली लगी। वो भी तब जब वो लोहे के पीछे खड़ा था।”
बता दें कि इमरान खान की रैली में ये हमला तब हुआ जब उनका काफिला हजारों समर्थकों के साथ गुजरांवाला में था। वहीं हमले के विरोध में पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार की देर रात इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता सड़कों को जामकर मार्च करते हुए दिखाई दिए। पाकिस्तान के कई शहरों में आगजनी भी हुई और नारेबाजी भी की गई।
वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने कहा कि इमरान खान ने हमें बयान जारी करने के लिए कहा है। दोनों नेताओं ने कहा कि इस हमले के लिए तीन लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल इमरान खान पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार हैं और इन्हीं के इशारे पर हमला किया गया।
वहीं इस मामले में पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया है और उसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। हमलावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान लोगों को गुमराह रहे थे और मुझसे यह देखा नहीं गया। हमलावर ने कहा कि अजान के समय उनकी रैली में डेक बजाकर शोर मचाया जा रहा था। हमलावर ने यह भी कबूला कि उसने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की और इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया।