काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली एक गली में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसी के साथ काबुल में एक और भीषण बम विस्फोट हुआ। इनमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। किसी भी समूह ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये विस्फोट ऐसे समय पर हुए हैं जब अफगानिस्तानी बल पूर्वी मजार-ए-शरीफ शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के निकट घंटों लंबी घेरेबंदी को खत्म करने में लगे हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे के पास हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर लिया। यह विस्फोट इलाके से गुजर रहे विदेशी बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया। हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अफगानिस्तान की युद्ध पीड़ित राजधानी में यह ताजा हमला है।
आतंकी वारदात के तहत सोमवार शाम को काबुल में एक और भीषण विस्फोट हुआ। यह काबुल को निशाना बनाने के क्रम में हुआ दूसरा विस्फोट है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल बशीर मुजाहिद ने बताया कि अधिकारी विस्फोट की सही जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार बम विस्फोट था।
नववर्ष के दिन शुक्रवार को कार में सवार एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय एक फ्रेंच रेस्तरां ली जार्दिन पर हमला किया गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। एक तालिबानी हमलावर ने गत सोमवार को काबुल हवाई अड्डे के पास विस्फोटकों के लदे एक वाहन में विस्फोट कर दिया था। एक नाटो काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी।
ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब तालिबान के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा रहा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान शांति के लिए एक समग्र रूपरेखा बनाने के लिए 11 जनवरी को अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अमेरिका और चीन के बीच वार्ता का पहला दौर आयोजित करने वाले हैं।