सड़क पर खुलेआम संबंध बना रहे एक कपल ताइवान के कपल की तस्वीर गूगल मैप के जरिये दुनिया के सामने आ गई है। इस तस्वीर में एक ताइवानी कपल पहाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे अपनी एसयूवी के बोनट के पास अंतरंग संबंध बनाते हुए दिख रहा है। यह तस्वीर पश्चिमी ताइवान के ताइपिंग जिले की है। यह तस्वीर गूगल की स्ट्रीट व्यू कार से खिंची गई है।

गूगल मैप तस्वीर के अपलोड होते ही यूजर्स इस तस्वीर की लोकेशन को जानने में जुट गए हैं। तस्वीर में यह इलाका पहाड़ों से घिरा शहर के बाहरी क्षेत्र का लग रहा है। इस कपल की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, यह भी पता नहीं चला है कि कपल को अपनी इस फोटो के बारे में जानकारी है या नहीं।

फोटो पर सोशल मीडिया पर भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं गूगल पर देख रहा था कि मुझे कहां जानवर दिख सकते हैं और अप्रत्याशित रूप से यह बेहतरीन दृश्य मेरे सामने आ गया। गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है।’ एक यूजर ने कहा कि मैंने वहां जाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। अब ऐसा लगता है कि वहां पर कुछ स्पेशल सरप्राइज इंतजार कर रहा है।

Google Street View camera spots nude couple caught in embrace in Taiwan: Check here

सन से बातचीत में गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि गूगल पर किस तरह का कंटेट प्रतिबंधित है, इसे समझने के लिए यूजर्स गूगल के कंटेंट पॉलिसी निर्देश को पढ़ सकते हैं। इसमें पोर्नोग्राफी, भड़काऊ और सेक्स से जुड़े कंटेंट की अनुमति नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि गूगल मैप पर इस तरह की तस्वीर आई है। इससे पहले पिछले साल ही पिंगटॉन्ग काउंटी में एक ताइवानी महिला की टॉपलेस तस्वीर सामने आई थी।

महिला की वह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसे बाद गूगल ने सेक्सुअल और ग्राफिक इमेजेस को सेंसर करने वाले एलगोरिदम्स में बदलाव किया था। गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि उस तस्वीर को गूगल से हटा दिया गया था।