Tahawwur Rana First Photo: अमेरिका से तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यपर्ण हो चुका है। उस प्रत्यपर्म की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें एनआईए के अधिकारियों को राणा की कस्टडी दी गई है। तस्वीर में राणा की शक्ल तो नहीं दिख रही, लेकिन उसे ले जाता हुआ जरूर देखा जा सकता है। बड़ी बात यह है कि उसके शरीर को जंजीर से बांध रखा है, यानी कि काफी सुरक्षा के बीच उसे भारत को सौंपा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसने अपने दोस्त डेविड हेडली के साथ मिलकर इस पूरे हमले की पटकथा लिखी थी। बड़ी बात यह है कि हमले से ठीक पहले राणा अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर भी आया था। अब एनआईए का दावा है कि उनके पास राणा के खिलाप कई सबूत हैं। इसी आधार पर पटियाला कोर्ट से उन्हें आतंकी की 18 दिनों की कस्टडी मिली है।
कौन हैं पीयूष सचदेवा जो बने तहव्वुर राणा के वकील
इस कस्टडी में कई तरह के सवाल राणा से पूछे जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले दिन की पूछताछ में तहव्वुर राणा से उसके परिवार को लेकर ज्यादा सवाल हो सकते हैं। असल में राणा के निजी जीवन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि उसकी एक पत्नी है, वो कनाडा का नागरिक है और पाकिस्तान की आर्मी से भी उसके करीबी रिश्ते रहे हैं। अब एनआईए को कई आरोपियों को साथ बैठाकर राणा से सवाल-जवाब करने हैं।
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि 10 चार्जेस को लेकर तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यपर्ण हुआ है। उनके मुताबिक अब पीड़ितों को समय रहते न्याय मिल पाएगा, उन 6 अमेरिकी लोगों को न्याय मिलेगा जिनकी मुंबई हमले में जान गई थी।