सीरिया में विद्रोही बलों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया। राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का अंत हो गया। बशर अल असद के बारे में यह नहीं पता है कि वह कहां हैं। सरकार विरोधी ताकतें सैन्य अधिकारियों और खुफिया अधिकारियों से पूछताछ कर रही हैं जिनके पास असद के ठिकाने के बारे में जानकारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार असद के विमान को देश से भागने की कोशिश के दौरान गोली मार दी गई थी।
बशर अल असद का प्लेन क्रैश?
कुछ सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि आसमान से 500 मीटर ऊपर प्लेन क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर जा रहे थे, तभी विमान क्रैश किया। हालांकि अभी तक विद्रोहियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों ने ही प्लेन को मार गिराया।
सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा है कि वह शासन शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं। मोहम्मद जलाली ने कहा, “मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है। हम काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। सीरियाई नागरिकों सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाए।”
असद के 50 साल के शासन का अंत
सीरिया में रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद के 50 साल के शासन का अंत हो गया। सीरियाई सरकारी टैलीविजन चैनल पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमे वे कहते नजर आ रहे हैं कि राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बाहर कर दिया गया है और सभी कैदियों को रिहा करा दिया गया है।
विद्रोही राजधानी के अंदर तक घुस गए हैं और कई इलाकों से गोलीबारी की आवाजें भी आईं। इसके साथ ही सीरिया में तख्तापलट की कोशिश की खबरें आने लगी थीं। विद्रोहियों ने होम्स, अलेप्पो समेत देश के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा विद्रोहियों ने इस दौरान जश्न भी मनाए। पढ़ें क्या सीरिया में हो रहे बवाल का भारत पर भी असर?