विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से आज यहां दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर संक्षिप्त बातचीत की जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से दुआ-सलाम किया ।

दक्षेस के 18वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सुषमा कल यहां पहुंचीं जबकि अजीज ने आज विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया । इस बैठक में कल से शुरू होने वाले दक्षेस सम्मेलन के एजेंडे पर बातचीत हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख भाग लेने वाले हैं ।

विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अजीज के साथ बातचीत के बारे में पूछने पर सुषमा ने कहा, ‘‘मैंने उनसे शिष्टाचार के नाते भेंट की । यह सामान्य शिष्टाचार है कि जब विभिन्न देशों के प्रतिनिधि किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिलते हैं तो वे एक-दूसरे से दुआ-सलाम करते हैं, और हम भी ऐसे ही मिले ।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संभावित बैठक की अटकलों के बीच सुषमा और अजीज के बीच यह संक्षिप्त मुलाकात हुई।

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी-शरीफ बैठक कार्यक्रम में शामिल है, स्वराज ने कहा, ‘‘मैंने कल कहा था। कृपया इंतजार करें।’’

इसी बैठक के संबंध में जब सरताज अजीज से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। मोदी-शरीफ की संभावित बैठक के संबंध में कल जब सुषमा से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘‘कल तक इंतजार करें।’’

परंपरा के अनुसार दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों को सम्मेलन के उद्घाटन के बाद ‘रीट्रीट’ पर ले जाया जाता है ताकि उन्हें द्विपक्षीय मुलाकातों के लिए अनुकूल माहौल मिल सके।

इस साल मई में शरीफ ने नयी दिल्ली में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी और द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी, लेकिन उसके बाद दोनों नहीं मिले।
पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करने के कारण भारत ने अगस्त में पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव-स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी।