ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि देश में अशांति का माहौल बनाने वाले दंगाइयों पर सख्ती करनी होगी। खामेनेई की शनिवार को यह बयान दिया।

खामेनेई ने कहा, “दुकानदारों ने इस स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और यह पूरी तरह से जायज है।” खामेनेई ने कहा कि अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से बातचीत करनी चाहिए लेकिन दंगाइयों से बातचीत करना बेकार है। उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी।”

खामेनेई ने ईरानी प्रदर्शनकारियों की आर्थिक मामलों के संबंध में की जा रही मांगों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उच्च पदस्थ अधिकारी देश की आर्थिक कठिनाइयों को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।

Explained: विरोध प्रदर्शन क्यों हैं खामेनेई के लिए खतरे की घंटी?

विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहा ईरान

ईरान में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों की वजह देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था है क्योंकि ईरान की मुद्रा ‘रियाल’ का मूल्य गिर गया है। फिलहाल एक अमेरिकी डॉलर लगभग 14 लाख रियाल के बराबर है।

मरने वालों की संख्या हुई 10

ईरान में खराब अर्थव्यवस्था के विरोध में भड़के प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या कम से कम 10 हो गई है। विरोध प्रदर्शन रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले 2022 में ईरान में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। तब 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोग सड़कों पर आ गए थे।

‘हम उन्हें बुरी तरह कुचल देंगे’, ईरान के परमाणु क्षमताओं को फिर से विकसित करने पर ट्रंप की धमकी