अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की दौड़ में रिपब्‍ल‍िकन डोनल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेट हिलेरी क्‍ल‍िंटन अन्‍य प्रत्‍याशियों के मुकाबले काफी आगे निकल गए हैं। कई राज्‍यों में हुई ‘सुपर ट्यूजडे’ के प्राइमरी चुनावों में दोनों ने बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्‍ट्रपति पद के लिए आखिरी मुकाबला इन्‍हीं दो के बीच होगा।

अपने कट्टरपंथी विचारधारा की वजह से अन्‍य प्रत्‍याशियों की आलोचना झेल चुके रिपब्‍ल‍िकन प्रत्‍याशी डोनल्‍ड ट्रंप ने सात राज्‍यों-अलाबामा, अरकांसस, जॉर्जिया, मेसाचुसेट्स, टेनिसी, वेरमॉन्‍ट और वर्जिनिया में जीत दर्ज की। वहीं, डेमोक्रेट प्रत्‍याशी 68 साल की हिलेरी क्लिंटन ने भी सात प्राइमरी-अलाबामा, अरकांसस, जॉर्जिया, मेसाचुसेट्स, टेनिसी, टेक्‍सस और वर्जिनिया में जीत हासिल की। हालांकि, क्‍ल‍िंटन और ट्रंप दोनों को क्‍लीनस्‍व‍िप जैसी कामयाबी नहीं मिली, जैसा की चुनावी पंडितों ने अंदाजा लगाया था।

रिपब्‍ल‍िकनों के पक्ष की बात करें तो टेड क्रूज को सुपर ट्यूजडे का सबसे बड़ा तोहफा टेक्‍सस के तौर पर मिला। इसके अलावा, उन्‍होंने ओकलाहोमा में भी जीत दर्ज की। रिपब्‍ल‍िकन मार्को रूबियो को भी अपने 2016 के चुनावी अभियान की पहली जीत मिनोसोटा में मिली। वहीं, डेमोक्रेट्स की बात करें तो क्‍ल‍िंटन के मुख्‍य प्रतिद्वंद्वदी बर्नी सैंडर्स ने चार राज्‍यों में जीत हासिल की। सैंडर्स को कोलेरेडो, ओकलाहोमा, मिनेसोटा और उनके गृह राज्‍य वेरमॉन्‍ट में कामयाबी मिली। 69 साल के ट्रंप इस मुकाबले में राष्‍ट्रपति पद के रिपब्‍ल‍िकन प्रत्‍याशी बनने के और करीब पहुंच गए हैं। ट्रंप भी इसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, मानों वे रिपब्‍ल‍िकन राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी बन गए हों। उन्‍होंने फ्लोरिडा में कहा, ”एक बार जब यह सब खत्‍म हो जाएगा तो मैं सिर्फ एक शख्‍स के पीछे पड़ूंगा और वे हिलेरी क्‍ल‍िंटन हैं।” कई जीत दर्ज करने के बाद सैंडर्स से आगे दिख रहीं क्‍ल‍िंटन ने मियामी में ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं) के स्‍लोगन पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ”अमेरिका को महान बनने से रोका नहीं जा सकता। हमें अमेरिका को संपूर्ण बनाना है। ”

कैसे आगे हैं क्‍ल‍िंटन और ट्रंप
>राष्‍ट्रपति पद के नामांकन के लिए डेमोक्रेट्स को 1839 डेलिगेट्स की जरूरत होती है। क्‍ल‍िंटन ने अब तक 873 जीते हैं, जबकि उनके नजदीकी प्रत्‍याशी सैंडर्स 296 पर विजयी रहे हैं।

>राष्‍ट्रपति के लिए नामांकन के लिए रिपब्‍ल‍िकन को 1237 डेलिगेट्स की जरूरत है। ट्रंप ने अब तक 251 जीते हैं, जबकि क्रूज को 114 पर जीत मिली है।