नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पौत्र सूर्य कुमार बोस सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जर्मनी में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह मांग करेंगे कि नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया जाए।
सूर्य कुमार ने कहा कि नेताजी केवल उनके परिवार के सदस्य मात्र नहीं है। उन्होंने स्वयं पूरे देश को अपना परिवार बताया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ उनके परिवार का कर्तव्य है कि वह इस मुद्दे को उठाए।
उल्लेखनीय है कि हैमबर्ग में भारत-जर्मन संघ के अध्यक्ष सूर्य को सोमवार को भारतीय दूतावास में आयोजित मोदी के स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
वहीं नेताजी के भतीजे अद्र्धेन्दु बोस ने कहा, मेरा मानना है कि यह काफी कड़वी बात है कि परिवार के सदस्यों पर नजर रखी जा रही थी, जबकि उनके एक अन्य पौत्र चंद्र बोस ने कहा कि अन्य देशों से रिश्ते खराब होने का हवाला देकर फाइलों को जारी नहीं करना एक कमजोर बहाना है।