यहां एक हाईस्‍कूल स्‍टूडेंट ने क्‍लास में देश के लिए ली जाने वाली निष्‍ठा की शपथ के दौरान आतंकी संगठन ISIS के लिए कसम खाई। आरोप है कि 15 साल के इस लड़के ने निष्‍ठा की शपथ के दौरान यूएसए शब्‍द को आईएसआईएस से बदल दिया। इसकी जानकारी मिलते ही लड़के को क्‍लास से बाहर निकाल दिया गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने लड़के पर कोई चार्ज नहीं लगाया है लेकिन यह मामला डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्‍युरिटी को सौंप दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के को स्‍कूल से निकाल दिया गया है।

READ ALSO: ISIS ने कहा- मारा गया जिहादी जॉन, जख्‍मी साथी को गिफ्ट कर गया अपनी सेक्‍स स्‍लेव  

बताया जा रहा है कि घटना कनेक्‍ट‍िकट के एनसोनिया हाई स्‍कूल की है। लड़के की मां का दावा है कि आरोप झूठे हैं और उसके बेटे ने गलत बर्ताव नहीं किया। वहीं, एनसोनिया के पुलिस प्रमुख केविल हेल ने कहा कि लड़के को अभिव्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह भीड़ भरे मूवी थिएटर में आग उगले।