अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अफेयर का दावा कर सुर्खिंयों में रहने वाली एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल ने पुलिस के साथ बीते एक साल से जारी एक विवाद को खत्म करने का फैसला किया है। वह केस को 3 करोड़ ($450,000) रुपए रफा-दफा करेंगी। स्टॉर्मी डेनियल ने कोलंबस पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ फेडरल कोर्र में एक केस दायर किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अफेयर का खुलासा करने पर उनके खिलाफ जबरन कार्रवाई की गई।
दरअसल डेनियल को पिछले साल ओहियो में एक स्ट्रिप क्लब में कथित रूप से एक ग्राहक को अश्लील तरीक से छूने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डेनियल का कहना था कि एक अभिनेत्री होने के नाते वह कई क्लबों में अपनी प्रस्तुति देती रहीं हैं। लेकिन मेरे खिलाफ पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित और योजनाबद्ध है। हालांकि पुलिस ने जब इस पूरे घटनाक्रम की जांच की तो डेनियल के दावे को खारिज कर दिया गया।
पुलिस को ऐसा को भी सबूत नहीं मिला जो डेनियल दावे की पुष्टि करता हो। वहीं कोलंबस पुलिस के प्रवक्ता ने पोर्न स्टार के साथ समझौता होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ‘स्टॉर्मी डेनियल के साथ समझौते को लेकर डील हुई है। उन्होंने कहा कि इस केस के सभी पक्षकारों ने सहमति जताई है कि तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर यह उचित समझौता है।’
बता दें कि डेनियल 2006 में डोनाल्ड ट्रंप के साथ कथित तौर पर संबंध रखने की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा में आई थीं। डेनियल का कहना था कि उसे 130,000 डॉलर 2016 में अपने कथित यौन संबंध के बारे में चुप्प रहने के लिए मिले थे। हालांकि, ट्रंप ने इस संबंध से इंकार किया है।