आर्थिक दिवालियापन से गुजर रहे श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 24.3 फीसदी और डीजल की कीमत में 38.4 फीसदी  का इजाफा किया है। इसके बाद श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 420 श्रीलंकाई रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 400 श्रीलंकाई रुपए पहुंच गई है।

ईंधन की कीमत बढ़ोतरी पर श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कहा कि ऑक्टेन 92 पेट्रोल (जो श्रीलंका की अधिकतर गाड़ियों में प्रयोग होता है) की कीमत में 82 रुपए या 24.3 फीसदी और डीजल की कीमत में 38.4 फीसदी या 111 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 19 अप्रैल के बाद यह दूसरा मौका है जब श्रीलंका में तेल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। श्रीलंका के पावर और एनर्जी मंत्रालय की ओर से बताया गया कि तेल की बढ़ी हुई कीमत है आज सुबह से लागू हो चुकी है।

ऑटो वालों ने किराए में की बढ़ोतरी: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ श्रीलंका में ऑटो रिक्शा चालकों ने भी किराए में बढ़ोतरी कर दी है। श्रीलंका में पहले एक किलोमीटर के लिए 90 रुपए जबकि दूसरे किलोमीटर से 80 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी होने के कारण पिछले कई महीनों से पेट्रोल डीजल की किल्लत चल रही है। सरकार ने पेट्रोल डीजल की खपत को कम करने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। वहीं, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी गई है।

श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण पेट्रोल-डीजल के आयात को फिलहाल के लिए रोक दिया है जिसके कारण वहां पर जरूरी सामानों का संकट खड़ा हो गया है।पेट्रोल पंप के बाद लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। वहीं, यही हालात एलपीजी गैस के गोदामों पर देखे जा रहे हैं।

40 फीसदी पर पहुंची महंगाई: श्रीलंका आर्थिक संकट के बीच जरूरी सामानों के साथ खाने-पीने के सामान और बिजली के संकट का भी सामना कर रहा है। राजधानी कोलंबो में कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है और इस कारण महंगाई दर 40 फीसदी से भी अधिक पर पहुंच गई है।