Sri Lanka News: श्रीलंका ने अपने यहां चूना लगाने वाले चीनी नागरिकों पर एक्शन लिया है और करीब 85 चीनियों को वापस चीन भेज दिया है। श्रीलंका की सरकार का कहना है कि ये सभी चीनी नागरिक साइबर अपराधों में संलिप्त थे और अदालती कार्यवाही में दोषी पाए गए थे, जिसके चलते उनका निर्वासन कर दिया गया।

इस मामले में कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध के दोषी कम से कम 85 चीनी नागरिकों को श्रीलंका से निर्वासित किया गया है। अधिकारियों ने ये भी बताया कि साइबर अपराध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें दोषी भी पाया गया है।

आज की बड़ी खबरें…

22 महिलाएं भी शामिल

अधिकारियों ने कहा कि 22 महिलाओं सहित कुल 130 चीनी नागरिकों को मध्य प्रांत के शहर कुंडासले में साइबर अपराध गतिविधियों के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया और तेलदेनिया में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है। अधिकारियों ने ये भी बताया कि उनके कब्जे से 200 से अधिक मोबाइल फोन, 100 से अधिक लैपटॉप और आईटी उपकरण जब्त किए गए।

ईरान का ‘ब्रह्मास्त्र’ जिससे इजरायल में मच रही भारी तबाही, मिसाइल की 5 खास बातें

चीनी दूतावास को दिए जाएं सभी गैजेट्स

श्रीलंकाई अदालत ने इन लोगों को लेकर आदेश जारी किया और कहा कि जब्त किए गए उपकरण कोलंबो में चीनी दूतावास को सौंपे जाएं। अदालत के आदेश के बाद 130 में से 122 को आव्रजन हिरासत केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। उनमें से सात अदालत से भाग निकले, जिन्हें ढूंढने का काम जारी है।

85 को ग्वांगझू शहर भेजा

वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 85 को पांच बसों में हवाई अड्डे भेजा गया और चीन के ग्वांगझू जाने वाली उड़ान से निर्वासित कर दिया गया है। अनुमान है कि श्रीलंका की सरकार अभी और दोषी चीनी नागरिको को वापस उनके मुल्क भेज सकती है।

दिव्यांग बच्चों ने ‘बार-बार दिन ये आए’ गाना तो भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, Viral Video में आंसू पोछ्ते दिखीं

अब 45 दिन तक ही स्टोर किए जाएंगे चुनावों के वीडियो फुटेज और तस्वीरें, निर्वाचन आयोग ने बदले नियम