South Korea Stampede: दक्षिण कोरिया के हेलोवीन फेस्टिवल में हुए हादसे में 151 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा है। दरअसल, यह फेस्टिवल एक संकरी रोड पर मनाया जा रहा था जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। ऐसे में यहां भगदड़ मच गई और कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद साउथ कोरिया ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। जिसके बाद नई दिल्ली में कोरिया के दूतावास के ऊपर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर अमेरिका ने इस दर्दनाक हादसे के बाद साउथ कोरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शनिवार को कहा कि सियोल में मची भगदड़ की खबरें दिल दहला देने वाली हैं और वाशिंगटन कोरिया को ऐसे महत्वपूर्ण समय में किसी भी तरह की सहायता देने के लिए तैयार है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ट्वीट कर दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा जताई।
मरने वालों की संख्या बढ़कर 149: शनिवार (29 अक्टूबर) को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है जबकि 82 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची थी, राहत-बचाव कार्य अभी जारी है। जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के 19 विदेशियों सहित मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। जबकि 350 से ज्यादा लापता हैं।
घायलों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। इस भयावह घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी सड़कों पर बेसुध पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं।
कई लोगों को हुई सांस लेने में दिक्कत: अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अल जज़ीरा ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब लोगों का एक बड़ा समूह एक सेलिब्रिटी के वहां पहुंचने की बात सुनकर इटावन बार में पहुंचा। हैलोवीन मनाने के लिए दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के मध्य जिले में भारी भीड़ के आने के बाद भगदड़ मच गई। COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद देश में यह सबसे बड़ा जमघट बताया जा रहा है। अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत को लेकर कम से कम 81 कॉल मिली।