चीन की ताइवान द्वीप एवं रयुक्यु ट्रेंच के पूर्वी जल एवं विवादित दक्षिण चीन सागर में सुनामी का पता लगाने के लिए सूचक लगाने की योजना है ताकि वह विवादित क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सके। स्टेट ओशेनिक ऐडमिनिस्ट्रेशन के सुनामी चेतावनी केंद्र के निदेशक युआन ये ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी नेटवर्क से जुड़े होंगे और चीन के पूर्वी एवं दक्षिणी तटों एवं निकटवर्ती देशों में पूर्व सूचना मुहैया कराएंगे।

शिन्हुआ संवाद समिति ने युआन के हवाले से शनिवार (11 जून) को कहा कि कुछ सूचक ‘मनीला ट्रेंच’ के पश्चिम में लगाए गए हैं। ‘मनीला ट्रेंच’ दक्षिण चीन सागर में सुनामी गतिविधि पैदा कर सकता है। चीन ने तर्क दिया कि इस प्रकार के कदमों का लक्ष्य प्राकृतिक आपदा से निपटने में क्षेत्र के देशों की मदद करना है। उसने हाल में एक लाइट हाउस खोलते हुए कहा था कि यह क्षेत्र में नौवहन में मदद करता है।

चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा पेश करता है। हालांकि वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस क्षेत्र पर अपना अपना दावा पेश करते हैं। चीन का सुनामी चेतावनी नेटवर्क पूरे प्रशांत में पांच मिनट के भीतर, महासागर के उत्तरी एवं पश्चिमी भाग में एक मिनट में और दक्षिण चीन सागर में 30 सेकेंड में गतिविधियों की चेतावनी दे सकता है।