एयर इंडिया के फ्लाइट (Air India flight) के कार्गो (cargo) में एक सांप (Snake) के मिलने से शनिवार को यात्रियों में खलबली मच गई। एयर इंडिया के B737-800 विमान VT-AXW संचालित उड़ान IX-343 केरल (Kerala) के कालीकट (Calicut) से दुबई (Dubai) पहुंची तो उसके कार्गो में सांप दिखा। इससे सुरक्षा तंत्र तुरंत एलर्ट हो गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट में सांप कहां से आया और कार्गो तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Director General Of Civil Aviation) के अफसरों ने मीडिया को बताया कि शनिवार को जैसे ही विमान दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचा, कार्गो में सांप होने की जानकारी मिली। इसके बाद हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और वह केमिकल के धुएं (Smog) से पूरे विमान (Flight) को कीटाणुरहित (Disinfecting) करने के काम में जुट गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के मुताबिक यह ग्राउंड हैंडलिंग लैप्स है।

फरवरी में मलेशिया के विमान में भी सांप मिला था

इससे पहले इस साल फरवरी में मलेशिया के कुआलालंपुर से तवाउ जा रहे एयर एशिया के एक विमान के यात्रियों ने एक सांप को देखा था। वह फ्लाइट के अंदर एक लाइट के पास बैठा था। इससे विमान में हड़कंप मच गया था। विमान के अंदर सांप देखे जाने के बाद विमान को कुचिंग की ओर मोड़ दिया गया था।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

विमान के अंदर सांप और अन्य छोटे जीवों के मिलने की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन इस बार कार्गों में सांप के आने से यात्रियों में घबड़ाहट रही। उनको आशंका है कि यह सांप किसी के लगेज या अन्य सामान के साथ अंदर पहुंचा है। फिलहाल एयर इंडिया और हवाई अड्डे के अधिकारी इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं।