प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। यह दूसरा मौका था जब पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया है। इससे पहले उन्होंने जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। इस खास डिनर में कई भारतीय और अमेरिकी भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन के दौरान कोविड वैक्सीनेशन से लेकर भारत की जी20 अध्यक्षता, आर्थिक विकास और महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर बात की। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
यूएस संसदों ने ली सेल्फी और ऑटोग्राफ
प्रधानमंत्री के अमेरिकी संसद में संबोधन के दौरान सांसदों में खासा उत्साह देखा गया। कई बार सांसदों ने पीएम मोदी को भाषण के दौरान स्टेंडिंग ओवेशन (खड़े होकर स्वागत) भी किया। पीएम मोदी जब संसद में भाषण दे रहे थे तो पूरा हॉल तालियों से गूंजने लगा। सांसद लगातार तालियां बजा रहे थे। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान सांसद लाइन लगाकर उनके ऑटोग्राफ भी ले रहे थे। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त संत्र को संबोधित किया। करीब एक घंटे तक पीएम मोदी के भाषण के दौरान 14 बार स्टेंडिंग ओवेशन दिया गया।
लगे ‘मोदी-मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे। पीएम मोदी ने जब अपना भाषण खत्म किया तो भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए। इस दौरान महिला सांसदों में भी जमकर उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन नमस्कार से शुरू किया।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो बाइडन के साथ अपनी मुलाकात के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने कहा “राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आज की बातचीत व्यापक और सार्थक रही. भारत अपने प्लैनेट को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम करना जारी रखेगा।”
अमेरिका और भारत की बीच अहम होगा रिश्ता-मोदी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं और दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए योगदान दे सकते हैं। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों और समग्र वैश्चिक सामरिक गठजोड़ में एक नया अध्याय जुड़ा है।