Donald Trump: अमेरिका में इन दिनों चुनाव का माहौल है और राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियां चली हैं। इसमें ट्रंप घायल हो गए हैं। वह पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे, जब गोलियों की आवाज सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत उन्हें मंच से उतार दिया। अमेरिका सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। वहीं ट्रंप की रैली में शूटिंग करने वाले
सामने आई वीडियो की रैली में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आती है तब ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति राइट हैंड से अपना दाहिना कान पकड़ लेते हैं। फिर उसे देखने को अपना हाथ नीचे लाते हैं और फिर वह पोडियम के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट का ग्रुप तुरंत उनको कवर कर लेता है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि ट्रंप के कान से खून निकल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बताया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है। इस समय हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है। मुझे एक गोली लगी थी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी। बहुत सारा ख़ून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। इसके तुरंत बाद महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल गई।
डोनाल्ड ट्रंप का इलाज जारी
डोनाल्ड ट्रंप ने फायरिंग के तुरंत बाद कार्रवाई करने के लिए एजेंसियों का धन्यवाद किया है। उनके प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि वह ठीक हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनिया ने कहा कि उन्होंने अपने पिता पर फोन पर बात की और वह सही हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की अमेरिका में कोई भी जगह नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने निंदा की
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, “मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। डग और मैं राहत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस मूर्खतापूर्ण गोलीबारी से घायल हुए हैं और प्रभावित हुए हैं। हम यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और स्थानीय अधिकारियों के तत्काल कार्रवाई के लिए आभारी हैं। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इससे और अधिक हिंसा न हो।”