बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़ा दावा कर देश की जनता को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा वाले कुछ हिस्सों से पूर्वी तिमोर जैसा एक ईसाई राज्य बनाने की साजिश की जा रही है। हालांकि वो ऐसा होनें नहीं देंगी।

बांग्लादेश में हुए चुनाव के बार आवामी लीग की अध्यक्ष और देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 14 दलों के साथ बैठक की। बीते रविवार को इसी बैठक में हसीना ने अपना परिचयात्मक भाषण देते हुए इस बात का दावा किया।

बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया यूनाइटेड न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना ने अपने भाषण के दौरान इस बात पर खासा जोर दिया कि अपने देश और विदेश में चुनौतियां मिल रही है। इसके साथ ही एक और चुनौती सामने आ रही है।

बंगाल की खाड़ी को लेकर नहीं है कोई विवाद इसी वजह से है सबकी नजर

हसीना ने कहा, ‘प्राचीन काल से ही बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियां होती रही है। जिसपर कई देशों की नजर है। उनकी नजरों में मैं एक अपराधी हूं क्योंकि मैं उनकी साजिश कामयाब नहीं होने दूंगीं।’ इस जगह पर कोई विवाद नहीं है इसी वजह से लोगों की इस पर नजर है।

विपक्षी पार्टी ने भी चुनाव रोकने की रची थी साजिश

अपने इस भाषण में शेख हसीना ने कहा कि अगर में किसी खास देश को अपने देश में एयरबेस बनाने की परमिशन देती तो इसमें मुझे कोई नहीं थी। इसके साथ ही पीएम ने विपक्षी बांग्लादेश नेशनल पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीएनपी ने भी चुनाव रोकने की साजिश रची थी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार गिराने की साजिशें की जा रही है। ऐसे में इसके परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। जैसे बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने झाला था।