Bangladesh News: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और अंतरिम सरकार के गठन के बाद अब भारत को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। पड़ोसी मुल्क की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने, पूर्व पीएम शेख हसीना की भारत से बांग्लादेश वापसी को लेकर कहा कि अगर भारत से ऐसी मांग की जाती है, तो यह भारत सरकार के लिए एक शर्मनाक स्थिति हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज हैं।

बांग्लादेश में जारी हिंसा और आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके विरोध प्रदर्शन के बीच ही शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर आनन-फानन में भारत आ गई थीं और वह फिलहाल यहीं है। इस बीच ढाका में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा है कि बांग्लादेश में हसीना के खिलाप बहुत सारे मामले दर्ज हैं। इसके चलते ही देश का गृह और कानून मंत्रालय उनके प्रत्यर्पण का भारत सरकार से अनुरोध कर सकता है।

Bangladesh vs Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान में कौन ज्यादा ताकतवर? किसकी अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत

भारत के लिए क्यों कही ये बात?

पड़ोसी मुल्क के विदेश मामलों को देख रहे मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा है कि उनके दिल्ली में रहने के चलते ही भारत के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि शेख हसीना के खिलाफ इतने सारे मामले हैं, जिसके चलते अटकलें लगाई जा रही हैं। उनका कहना है कि वह सवाल का उत्तर देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं।

भारत से करनी पड़ सकती है मांग

हालांकि, मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यह भी कहा है कि अगर कानून या न्याय विभाग की तरफ से कोई अनुरोध आता है, तो हमें शेख हसीना से बांग्लादेश लौटने के लिए कहना होगा। वहीं भारत से प्रत्यर्पण करने के लिए भी कहना पड़ सकता है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि भारत सरकार भी इन सारी बातों के अच्छे से समझती है, जिसके चलते यह संभव है कि वे भी इन सारी बातों का ध्यान रखेगी।

मोहम्मद यूनुस ने PM मोदी से फोन पर की बात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन

मोहम्मद यूनुस ने यह भी कहा कि भारत और पूर्व पीएम शेख हसीना द्वारा जो बयान दिए जा रहे हैं, उससे अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस काफी नाखुश हैं। उनका कहना है कि ये सारी बातें बांग्लादेश में भारत के राजदूत को भी बताई गई है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को आनन-फानन में बांग्लादेश छोड़कर अपनी बहन के साथ भारत आ गई थीं। हालांकि वह कहां रहेगी या शरण लेंगी, इसको लेकर अभी तक वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं है।