कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने भारत पर 200 साल तक औपनिवेशिक शासन के लिए ब्रिटेन से हर्जाना मांगकर जोशीली दलील पेश की। फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर थरूर का भाषण चर्चाओं में आने के साथ इस विषय पर ऑनलाइन बहस शुरू हो गई है।

थरूर ने हाल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एक चर्चा के दौरान कहा, ‘‘जब ब्रिटेन ने भारत के तट पर कदम रखा उस समय भारत का विश्व अर्थव्यवस्था में हिस्सा 23 प्रतिशत था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटिश जब छोड़कर गये तो यह हिस्सेदारी चार प्रतिशत से भी कम हो गई। क्यों? इसलिए क्योंकि भारत पर ब्रिटेन के फायदे के लिए शासन किया गया। 200 साल तक ब्रिटेन के उदय का धन भारत में लूटपाट से आया।’’