संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के वर्तमान राजनीतिक संकट और सुरक्षा स्थिति तथा भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की ।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख कल शरीफ से मिले और पाकिस्तान की राजनीतिक तथा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की ।

बान के प्रवक्ता के अनुसार ‘‘महासचिव और प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में सुधार की आवश्यकता पर भी चर्चा की ।’’

महासचिव ने यह उम्मीद भी जताई कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार जारी रखेंगे ।

बान ने पाकिस्तान में हाल में आई बाढ़ के पीड़ितों के प्रति शरीफ के समक्ष अपनी संवेदना व्यक्त की और प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान पर चिंता जताई ।

शरीफ आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर आज न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं ।

बहरहाल, दोनों नेताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मुलाकात की संभावना नहीं है ।