Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर बेहद सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने से इनकार करते हैं तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। बताना होगा कि शुक्रवार को शिखर वार्ता में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात होनी है और उससे ठीक पहले ट्रंप का यह बयान आना काफी अहम है।
ट्रंप ने वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में कहा, ‘इसके गंभीर नतीजे होंगे, मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है।’
ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का भरोसा है कि वह पुतिन को यूक्रेन के लोगों पर हमले करने से रोक पाएंगे तो उन्होंने कहा कि उनकी रूस के राष्ट्रपति से ‘अच्छी बातचीत’ हुई है लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचते हैं तो खबरों के जरिये पता चलता है कि रॉकेट ने किसी नर्सिंग होम या अपार्टमेंट बिल्डिंग को को टारगेट किया है और लोग सड़कों पर मरे पड़े हैं।
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को होने वाली मुलाकात बेहतर साबित होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि शुक्रवार की वार्ता के बाद वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोप के अन्य नेताओं से बात कर सकते हैं।
ट्रंप ने पुतिन पर बढ़ाया दबाव
ट्रंप ने यह बयान देकर पुतिन पर दबाव बढ़ा दिया है। इस बीच, जेलेंस्की ने कहा है कि रूस जब तक शांति की ओर कोई कदम नहीं बढ़ाता, हमें उस पर दबाव बनाए रखना चाहिए और यूक्रेन के लिए समर्थन को मजबूत करना चाहिए।
याद दिलाना जरूरी होगा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। इसमें दोनों नेताओं के बीच काफी अहम मामलों पर चर्चा हुई थी। इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत रूस और यूक्रेन की जंग का शीघ्र और शांतिपूर्ण हल चाहता है और इसे लेकर हरसंभव योगदान भी देना चाहता है और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है।