Pakistan Lockdown: पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का 15 और 16 अक्टूबर को शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई नेता हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान में होने वाले इस सम्मेलन की सिक्योरिटी की कमान इस बार सेना संभालेगी। शहबाज सरकार ने अपनी स्थानीय पुलिस और रेंजर्स पर भरोसा नहीं जताया है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सेना को तैनात कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन इलाकों में पाकिस्तान सेना के करीब 10,000 जवान और कमांडो तैनात किए गए हैं। स्थानीय पुलिस और दूसरे सुरक्षा बल भी सीधे तौर पर सेना के आदेश का ही पालन करेंगे। इसके अलावा 12 से 16 अक्टूबर तक दोनों शहरों में शादी के हॉल, कैफे, रेस्टोरेंट और क्लब बंद करने का आदेश दिया गया है।

होटल के मालिकों को दी वार्निंग

पाकिस्तानी सरकार और सेना ने व्यापारियों और होटल के मालिकों को सख्त लहजे में वार्निंग दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिक्योरिटी के मद्देनजर 14 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी विरोध प्रदर्शन करने की प्लानिंग कर रही है। इसकी वजह से अब सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच में टकराव की स्थिति बढ़ गई है।

‘भारत-पाक रिश्ते सुधारने नहीं जा रहा’, इस्लामाबाद जाने से पहले ही पाकिस्तान पर ये क्या बोले एस जयशंकर

पाकिस्तान पहुंचा भारतीय डेलिगेशन

जियो न्यूज ने एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत का चार सदस्यीय आधिकारिक डेलिगेशन भी पाकिस्तान पहुंच चुका है। चीन का 15 सदस्यीय डेलिगेशन, किर्गिस्तान का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और ईरान का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी इस्लामाबाद पहुंच चुका है। यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों पड़ोसी देशों ने इस आयोजन के दौरान किसी भी तरह की द्विपक्षीय बैठक करने से मना कर दिया है। भारत ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि जयशंकर इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है।