ब्रिटेन (यूके) के स्कूलों में सेक्स अपराध को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस खुलासे ने सबको हैरान और परेशान कर के रख दिया है।

जी हां, ब्रिटेन के स्कूलों में पिछले तीन सालों में 5,500 यौन (सेक्स) अपराध की घटनाएं सामने आईं हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि इनमें 20 फीसद अपराध नाबालिगों ने किए हैं।

फ्रीडम ऑफ इंफार्मेशन (एफओआई) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों (2012 से 2015) के दौरान स्कूलों में रिकॉर्ड संख्या में यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं।

इसमें चार हजार के आसपास हमले और 600 से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं। ख़बर है कि पंद्रह सौ से अधिक पीड़ित प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थी हैं।

इसमें 20 फीसद अपराधों को नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया गया है। कुछ मामलों में तो पीड़ित और संदिग्ध दोनों की ही उम्र पांच वर्ष के करीब थी।