सऊदी अरब के एक फैमिली थेरेपिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह पत्नी को पीटने की तरीके बताता नजर आ रहा है। AWDNews.com की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो सऊदी में इसी साल फरवरी में नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था। वीडियो चर्चा में उस वक्त आया, जब वाशिंगटन स्थित मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इसे अप्रैल 2016 में यूएस में प्रसारित किया। बताया जा रहा है कि इस वीडियो का प्रसारण सऊदी सरकार की अनुमति के बाद किया गया।

Read Also: रुश्दी की तीसरी बीवी पद्मालक्ष्मी को नहीं थी गर्भ में पल रही बेटी के पिता की जानकारी

यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में थेरेपिस्ट खालिद-अल-सकाबी कह रहे हैं, ‘पत्नी को पीटने के पीछे मकसद उसे अनुशासन में रखना है, न कि अपना गुस्सा बाहर निकालना। पिटाई के लिए इस्लामी शर्तों पूरी होनी चाहिए।’

Read Also: अभिषेक ने सुनील ग्रोवर से लिया बीवी एश्वर्या के साथ FLIRT का बदला!

साथ ही सकाबी ने कहा कि पत्नी के पीटने के लिए रॉड या तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए आप टूथपिक या फिर रूमाल के इस्तेमाल से पत्नी की पीटाई कर सकते हैं। सकाबी ने बताया कि पिटाई के पीछे सिर्फ मकसद उसे यह महसूस कराना है कि वो अपने पति से गलत तरीके से पेश आई और इसलिए वो गलत है। पत्नी को मारने से पहले उसे उसकी जिम्मेदारी भी याद दिलाएं।

वीडियो में सकाबी कह रहे हैं, ‘आजकल महिलाएं पतियों के बराबरी की जिंदगी जीना चाहती हैं। यह एक बड़ी समस्या है। इस एक वजह के लिए मर्द अपनी बीवी को पीट सकता है।’