-
लेखक सलमान रुश्दी पर उनकी पूर्व पत्नी पद्मालक्ष्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पद्मा ने अपनी जिंदगी पर 'Love, Loss, and What We Ate' के नाम से किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने सलमान रुश्दी के साथ संबंधों को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। पद्मा सलमान रुश्दी की तीसरी पत्नी थी और 2007 में दोनों का डिवोर्स हो गया था। पद्मा की किताब अमेरिका में 8 मार्च को रिलीज हो रही है। किताब में पद्मा ने खाने, फैमिली, सरवाइवल (चुनौतियों से निपटने) और अपनी जीत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
-
उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार शारीरिक संबंध न बनाने पर सलमान ने कहा कि शादी करना 'बेड इंवेस्टमेंट' था। पद्मा ने बताया कि एक बार वह ऑपरेशन कराकर घर लौटी। उसके सभी मुख्य अंगों में टांके लगे हुए थे। दोनों किडनियों में स्टेंट डला हुआ था। इस दौरान सलमान उनकी देखभाल करने के बजाय यात्रा पर निकल गए। उनके जाने के बाद मैंने वकील से मिलने का फैसला किया।
-
सलमान रुश्दी से पहली बार मुलाकात के बारे में पद्मा ने बताया, 'जब मैं लॉस एंजिलिस में रहती थी, तब पहली बार रुश्दी ने फोन किया। पहली डेट में वे मुझे बेडरूम में ले गए। 2004 में हमारी शादी हो गई। मुझे याद है कि वे रोज सुबह मेरे लिए ब्रेकफास्ट लाते थे। मैं भी उनके राइटर दोस्तों सूसन सोन्ताग और डॉन लेलिलो के साथ कम्फर्टेबल महसूस करती थी।' पद्मा 1998 में रुश्दी से मिली थीं। पद्मा तब 28 साल की थीं और मॉडलिंग-एक्टिंग के करियर के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। उस समय रुश्दी 51 साल के थे।
-
पद्मा के मुताबिक रुश्दी को हर पल केयर, अच्छे खाने और सेक्स की दरकार रहती थी। वे किसी की कंडीशन्स नहीं समझते थे। इसके चलते उनके साथ फिजिकल होना तकलीफदेह हो जाता था। उनके अनुसार, 'शादी के बाद मैं एंडोमेट्रायोसिस बीमारी का इलाज करा रही थी। उसी दौरान उन्होंने सेक्स करने की बात कही। मुझे काफी दर्द था। मना करने वे अपसेट हो गए। दूसरे दिन वे एक ट्रिप पर गए और मैं एक लॉयर के पास। मैंने शादी खत्म करने का फैसला कर लिया था।'
-
बता दें कि पद्मा अमेरिका में एंडोमेट्रायोसिस फाउंडेशन की को-फाउंडर हैं। एंडोमेट्रायोसिस बीमारी के इलाज के लिए उन्होंने कई ऑपरेशन कराए थे। पद्मा अमेरिकी शो 'टॉप शेफ' को होस्ट कर चुकी हैं। पद्मा की कृष्णा नाम की बेटी भी है। पद्मा को यह बेटी वेंचर केपिटलिस्ट एडम डेल से है। पद्मा ने खुलासा किया कि जब वह बेटी कृष्णा को लेकर प्रेगनेंट थी तो उन्हें पता नहीं था कि यह किसकी संतान है। उन्हें पता नहीं था कि बच्ची के पिता फॉर्स्टमैन है या एडम डेल। हालांकि यह बेटी डेल से थी लेकिन फॉर्स्टमैन ने उसे अपना नाम देने की पेशकश की थी। फॉर्स्टमैन ने कहा था कि वह एडम डेल से दूर रहें।
-
पद्मा ने साथ ही बताया कि सलमान रुश्दी के साथ शादी के शुरुआती साल काफी शानदार थे। लेकिन धीरे-धीरे एंडोमेट्रायोसिस के कारण सेक्स में परेशानी होने लगी। इससे सलमान के मन में कड़वाहट आने लगी। धीरे-धीरे दोनों में गलतफहमियां भी बढ़ने लगी।
