सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के एक पूर्व खुफिया प्रमुख साद अलजाबरी ने “मनोरोगी” बताया है और कहा है कि “हमने इस हत्यारे द्वारा किए गए अत्याचारों और अपराधों को देखा है।” कहा कि “वह बिना सहानुभूति वाला मनोरोगी है, भावनाओं को महसूस नहीं करता, अपने अनुभव से कभी नहीं सीखा।” अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के सऊदी अरब के दौरे से कुछ दिन पहले सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।
कभी सऊदी अरब की खुफिया में नंबर दो अधिकारी रहे साद अलजाबरी ने चेतावनी दी कि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अपार संपत्ति से अमेरिका और दुनिया भर के अन्य देशों को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि “मैं यहां अनंत संसाधनों के साथ मध्य पूर्व में एक मनोरोगी, हत्यारे के बारे में सतर्क कर रहा हूं, जो अपने लोगों, अमेरिकियों और अन्य देशों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।”
उन्होंने बताया कि मोहम्मद बिन सलमान भाड़े के सैनिकों का एक शातिर गिरोह चलाता है जिसे “टाइगर स्क्वाड” कहा जाता है जिसका उपयोग वह अपहरण और हत्याओं को अंजाम देने के लिए करता है। अलजाबरी मोहम्मद बिन नायेफ के लंबे समय तक सलाहकार रहे, जिन्हें जून 2017 में हटाकर मोहम्मद बिन सलमान को उनकी जगह सऊदी क्राउन प्रिंस बनाया गया था। इसके बाद अपने जीवन पर खतरा देखकर अलजाबरी देश छोड़कर कनाडा भाग गए, जहां वे अब निर्वासन में रह रहे हैं।
सीबीएस से बात करते हुए, पूर्व खुफिया अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक दिन मोहम्मद बिन सुल्तान द्वारा मारे जाने की आशंका है। कहा कि “ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पास सरकार और शाही परिवार से संबंधित कई संवेदनशील जानकारियां है। और यह आदमी तब तक आराम नहीं करेगा जब तक वह मुझे मरा हुआ नहीं देखेगा।”
उधर, सऊदी अरब की अपनी यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह सिर्फ मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब की यात्रा नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह सऊदी क्राउन प्रिंस को एक व्यापक “अंतरराष्ट्रीय बैठक” के हिस्से के रूप में देख रहे हैं।
मीडिया ने जब उनसे यह पूछा कि मेरिकी निवासी और क्राउन प्रिंस के आलोचक रहे पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 की हत्या के विषय को कैसे संभालेंगे, तो उन्होंने कहा- “मैं मोहम्मद बिन सुल्तान से मिलने नहीं जा रहा हूं। मैं एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में जा रहा हूं, और वह इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं।”