भारत ने यमन में सुरक्षा को लेकर खराब होते हालात के मद्देनजर बुधवार को वहां अपने सभी नागरिकों से तत्काल उस देश को छोड़ देने के निर्देश दिए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपने नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि उपलब्ध व्यावसायिक तरीकों के जरिये तत्काल देश छोड़ दें।’’

प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार द्वारा इस तरह का तीसरा परामर्श है और उन्हें उम्मीद है कि यमन में भारतीय, जिनमें अधिकतर नर्स हैं, हालात की गंभीरता को समझेंगे और लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार नर्सों के लौटने के लिए उनके साथ काम कर रही है। बताया गया कि यमन में रह रहे भारतीयों की संख्या 3,000 से 3500 के आसपास है, जो सना समेत अनेक प्रांतों में रह रहे हैं।

यमन में शिया विद्रोही राष्ट्रपति और अन्य नेताओं पर निशाना साधकर हमले कर रहे हैं। सना में भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीय लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की थी।