रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में बाधा डालने को लेकर इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट की 19 महीने की कैद की सजा सोमवार को शुरू हो गई। वह जेल जाने वाले इजरायल के प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री हैं।
सत्ता वर्षीय ओलमर्ट सोमवार सुबह रामले स्थित मासीयाहू जेल भेजे गए। जेल जाने से पहले ओलमर्ट ने एक बार फिर कहा कि वह निर्दोष हैं। बता दें कि दो महीने पहले शीर्ष न्यायालय ने उन पर रिश्वत की दोषसिद्धि को कायम रखा था।
इन आरोपों को लेकर उन्हें 2009 में इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था। वह साल 2006 से 2009 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे।