यूक्रेन और रूस के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब यूक्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत पर हमला किया है। रूस की सबसे ऊंची इमारत वोल्गा स्काई पर यूक्रेन ने हमला किया है। यह इमारत 38 मंजिले की है और रूस की सबसे ऊंची बिल्डिंग है। इस इमारत में कई कंपनियों के दफ्तर मौजूद है। ये घटना सारातोव की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना में दो लोग हुए जख्मी
हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यूक्रेन का ड्रोन तेजी से इमारत से टकरा जाता है। जैसे ही ड्रोन इमारत से टकराता है, आग की लपटें उठते हुए दिखाई दे रही हैं। इस घटना के बाद रूस सकते में है। इस घटना में दो लोग जख्मी भी हुए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा कि हमले में घायल एक महिला की हालत गंभीर है। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी इस हमले में जख्मी हुआ है।
रूस यूक्रेन युद्ध को 2 साल से अधिक हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही यूक्रेनी सेना ने रूस के कुसर्क इलाके में अटैक किया था और कई किलोमीटर तक घुसपैठ की थी। इसके बाद रूस ने भी यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए। पिछले कुछ दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हुई है।
इस बीच खबर आ रही है कि रूस ने भी यूक्रेन पर कई बम बरसाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार सुबह 8:30 बजे यूक्रेन के कई इलाकों में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 रूसी फाइटर प्लेन ने यूक्रेन पर बम बरसाएं है। हालांकि यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि 11 नहीं बल्कि 6 विमानों ने बम बरसाए हैं।
पीएम मोदी ने किया यूक्रेन का दौरा
बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी। इसके बाद ज़ेलेंस्की ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दूसरा यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन भारत में होना चाहिए। पहला शिखर सम्मेलन स्विट्जरलैंड में हुआ था, जो विफल हो गया था।
