Roman Starovoyt News: रूस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद को गोली मार ली, उनकी लाश एक गाड़ी में मिली है। रूस की ताश न्यूज एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है, उनके मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ घंटे पहले ही रोमन स्टारोवोइट को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था। उसके बाद ही यह आत्महत्या हुई है।
रोमन के खिलाफ क्यों हुआ था एक्शन?
रोमन स्टारोवोइट को लेकर बताया जाता है कि वे पहले पांच साल तक यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क क्षेत्र के गर्वनर रह चुके थे। उसके बाद ही राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह दी और परिवहन मंत्रालय दिया। लेकिन बाद में राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया, उसके पीछे भी एक कारण माना जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टारोवोइट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
यूक्रेन ने किया था रूस पर हमला
असल में 5-6 जुलाई को यूक्रेन ने रूस पर एक बड़ा हमला किया था, उस वजह से 300 के करीब उड़ानें रद्द करनी पड़ गई थीं। इसके ऊपर यूक्रेन के उस अटैक की वजह से अमोनिया का रिसाव भी हुआ था। ऐसी अटकले हैं कि स्टारोवोइट ने जब गर्वनर पद छोड़ा था, उसके कुछ महीने बाद ही इतना बड़ा हमला हुआ है। इस कनेक्शन को लेकर अलग-अलग थ्योरियों को बल मिल रहा था। अब कुछ जांच हो पाती उससे पहले ही स्टारोवोइट ने आत्महत्या कर ली।
यूक्रेन के ड्रोन अटैक की कहानी
वैसे बात यूक्रेन के हमलों की है तो कुछ समय पहले ही रूस पर एक और ड्रोन अटैक हुआ था जिसमें कई रूसी विमनों को नुकसान हुआ था। यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक को काफी चालाकी से अमलीजामा पहनाया था। तैयारी तो डेढ़ साल पहले ही शुरू कर दी गई थी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद इसकी निगरानी कर रहे थे। यूक्रेन ने इस हमले को अंजाम देने के लिए सबसे पहले अपने ड्रोन्स को कंटेनरों में छिपाकर रखा और फिर एक ट्रक के जरिए रूसी सीमा में दाखिल करवा दिया। उसके बाद उसी ट्रक से एक-एक कर FPV (First Person View) ड्रोन ने उड़ाई भरी और रूस के कई एयरबेस निशाने पर आ गए।