रूसी सेना यूक्रेन पर हमले को लेकर बड़ी तैयारी में है। इसको लेकर यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूसी सेना उत्तर कोरियाई सैनिकों को मिलाकर हजारों सैन्य टुकड़ी इकट्ठा हुई है। दावा किया गया है कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में करीब 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक 50 हजार रूसी सैनिकों के साथ युद्धाभ्यास कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिक हमले में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यूक्रेनी इलाके कुर्स्क में चल रही तैयारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस द्वारा कब्जा किए गए यूक्रेनी इलाके में उत्तर कोरिया के 11 हजार सैनिक 50 हजार रूसी सैनिकों के साथ युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। इस इलाके से पिछले तीन महीने से सैन्य घुसपैठ रुकी हुई है। वहीं यूक्रेनी कमांडर ने सीएनएन को बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क में युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। ये युद्ध अभ्यास रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके कुर्स्क में चल रहा है। जहां अब पूरी तरह से वॉर की तैयारी चल रही है।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

इस मामले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को वॉर ग्राउंड तक पहुंचने से पहले ही सहयोगी देशों से रूस के खिलाफ कदम उठाने की अपील की है। जेलेंस्की ने इसको लेकर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि जहां उत्तर कोरियाई सैनिकों को ट्रेनिंग दी जा रहा है।

सभी देश हमला कर रहा इंतजार

वहीं रूस पर हमले को लेकर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सेना रूस के काफी अंदर तक हमला करने के लिए सहयोगी देशों द्वारा बनाई गई लंबी दूरी के हथियारों का प्रयोग नहीं कर सकती। इसके लिए पश्चिम देशों का इजाजत मिलना जरूरी है। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन देख रहा है। सभी देश केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर कोरियाई सेना कब यूक्रेन पर हमला करेगी।

इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने 8 हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों के होने की बात कही है। इसके साथ ही इस बात को भी बताया गया कि यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई में क्रेमलिन की सहायता की तैयारी है।