उत्तर कोरियाई सैनिक हाल ही में रूस की ओर से यूक्रेन-रूस युद्ध में शामिल हुए हैं। पर, ये सैनिक रूस पहुंचकर युद्ध लड़ने से ज्यादा किसी और चीज पर फोकस कर रहे हैं। जी हां, रूस पहुंचे नॉर्थ कोरियाई सैनिक इन दिनों वहां जमकर ऑनलाइन अश्लील सामग्री देख रहे हैं।

उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस में अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है जो उनके लिए काफी नया है। द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका परिणाम यह हुआ है कि सैन्यकर्मी इस अनलिमिटेड इंटरनेट का फ़ायदा उठा रहे हैं और ऑनलाइन अश्लील सामग्री के आदी हो रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया में पूरी तरह बैन इंटरनेट में रहने के आदी देश के सैनिक जामकर एडल्ट कंटेंट देख रहे हैं। जबकि रूस में इंटरनेट का उपयोग निर्बाध नहीं है पर यह दुनिया के सबसे प्रतिबंधात्मक देशों में से एक उत्तर कोरिया की तुलना में ज्यादा फ्री है।

हालांकि, रिपोर्ट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी कि उन्हें किम जोंग उन द्वारा यूक्रेन भेजे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की इंटरनेट आदतों के बारे में कैसे जानकारी मिली। वहीं, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता आर्मी लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ली डाइट्ज़ ने भी कहा कि वे उत्तर कोरियाई लोगों की इंटरनेट हैबिट या वर्चुअल एक्टिविटीज की पुष्टि नहीं कर सकते।

Australia Social Media Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, यह देश ला रहा कानून

रूस ने 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को किया तैनात

गौरतलब है कि रूस-उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते संबंधों के बीच, रूस ने सोमवार को यूक्रेन की सीमा के पास के इलाकों में AK-12 राइफलों, मोर्टार राउंड और अन्य हमलावर हथियारों से लैस 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया । यूक्रेन के रक्षा खुफिया विभाग ने कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध को सहयोग देने के लिए उन्हें रूस के सुदूर पूर्व में पांच अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिया गया।

क्या होगा अगर आप उत्तर कोरिया में पोर्न देखते हैं?

उत्तर कोरिया में पोर्न देखना आपकी जान ले सकता है।दरअसल, तानाशाह किम जोंग उन ने अपने नए सीक्रेट स्क्वाड को एडल्ट वीडियो देखने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने और विदेशी टेलीविजन, बाल कटाने और जन्मदिन पार्टियों की संस्कृति को खत्म करने का आदेश दिया था।