Russia-Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है, शांति स्थापित करने के कई बार कोशिश हो चुकी है, लेकिन जमीन पर मेहनत ज्यादा सफल नहीं रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अब इस देरी से परेशान हो चुके हैं। वे चाहते हैं कि यह युद्ध खत्म हो, लेकिन कई फैक्टरों की वजह से रूस और यूक्रेन के बीच आम सहमति नहीं बन पा रही। अब इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अमेरिका लंबे समय तक शांति स्थापित करने की कोशिश नहीं करेगा।

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन पर क्या बोला?

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जारी बयान में कहा कि हम कोई कई हफ्ते या महीनों तक ऐसे ही नहीं चलने वाले हैं, अमेरिका के और भी मुद्दे हैं जिन्हें प्राथमिकता देनी है। अगर किसी भी कारण अब कोई पार्टी डील होने में चुनौतियां खड़ी करती है, हम सिर्फ इतना कहेंगे आप बेवकूफ हैं, मूर्ख हैं, आप घटिया लोग हैं। हम बस उस स्थिति में पीछे हट जाएंगे। ट्रंप यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि इस युद्ध का अंत हो, लेकिन बता नहीं सकता कि इसमें कितना वक्त लगेगा, जो हो जल्दी हो।

क्या टुकड़ों में बिखर जाएगा यूक्रेन

क्रीमिया क्या रूस को सौंप देगा अमेरिका?

वैसे ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अभी तक हर कोशिश कर रहा है कि इस युद्ध को रुकवाया जाए। इसी कड़ी में ऐसी खबर है कि रूस को खुश करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रीमिया इलाके को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। यह फैसला इस बात को लेकर हो सकता है कि क्रीमिया आधिकारिक तौर पर रूस को सौंप दिया जाए। इस इलाके पर रूस ने 2014 पर कब्जा किया था, एक जनमत संग्रह तक हुआ था। लेकिन यूक्रेन क्रीमिया को अपना हिस्सा मानता है और वहां पर रूस के कब्जे को कभी स्वीकार नहीं करता।

लाल किले को मुगल क्या कहते थे

इस युद्ध के दौरान भी जब-जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को खोई हुई जमीन वापस नहीं मिल पाई है, जेलेंस्की ने सामने से कहा कि वे एक इंच जमीन को लेकर भी समझौता नहीं करने वाले हैं। वे तो यहां तक कह चुके हैं कि कोई भी डील तभी संभव है जब यूक्रेन को सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जाए। रूस-यूक्रेन युद्ध की दूसरी खबरों के लिए जनसत्ता के इस पेज का रुख करें