यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी जारी है। जिसके कारण उसके कई शहर तबाह हो चुके हैं। यूक्रेन के आरोप के मुताबिक सुमी शहर पर रूस ने 500 किलो का बम गिराया है। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस के गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देशों से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत सुशिवा से दो विशेष नागरिक विमानों के जरिए 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। 22 फरवरी को विशेष उड़ानों की शुरुआत के बाद से अब तक 18 हजार भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है।
भारत सरकार ने जानकारी दी है कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का सिलसिला अब शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को बताया कि सुमी में फंसे हुए छात्रों को वहां से निकालकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है।
वहीं युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं कहीं गया नहीं हूं कीव में ही हूं। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा है कि हम युद्ध जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दरअसल रूसी मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा था कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर भाग गये हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं कहीं छुपा नहीं हूं और कीव के बोनकोवा में हूं।
बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच हुई तीसरे दौर की वार्ता में कोई अहम परिणाम नहीं निकल सका। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि इस बातचीत में यूक्रेन में मानवीय गलियारों के लॉजिस्टिक्स में सुधार को लेकर थोड़ी बहुत प्रगति हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार पोडोलीक ने कहा कि युद्धविराम और सुरक्षा गारंटी के साथ समझौते के मुख्य राजनीतिक ब्लॉक पर गहन परामर्श जारी है।
उत्तर पूर्वी यूक्रेन में सोमवार को सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी में लगभग 600 भारतीय छात्रों को निकालने पर अंतिम समय पर रोक लगा दी गई थी। इसको लेकर भारतीय दूतावास ने कथित तौर पर कॉलेज को जानकारी दी थी कि रोमानिया सीमा पर सुरक्षा कारणों से यात्रा शुरू करना सुरक्षित नहीं होगा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यूएनएससी बैठक में कहा, “भारतीयों के लिए निकासी अभियान में स्वदेश लाने के लिए 80 से अधिक निकासी उड़ानें भरी जा चुकी हैं। इस दौरान भारतीयों की सुविधा में यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई सहायता की हम प्रशंसा करते हैं।”
इसके अलावा भारत की तरफ से भी यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी जा रही है। सोमवार को यूएनएससी की बैठक में भारत के प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि भारत पहले ही यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को मानवीय सहायता भेज चुका है। इनमें दवाएं, टेंट, पानी के भंडारण टैंक, अन्य राहत सामग्री शामिल हैं। हम अन्य आवश्यकताओं की पहचान करने और उन्हें भेजने की प्रक्रिया में हैं।
तिरुमूर्ति ने कहा कि हमने भारतीयों सहित सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग की अपनी अति-आवश्यक मांग को दोहराया है। हम इस बात से बहुत चिंतित हैं कि दोनों पक्षों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद सुमी में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित मार्ग नहीं बन पाया।
Russia Ukraine Crisis Live Updates: यूक्रेन के सुमी से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एक टीम पोल्तावा शहर में डेरा डाले हुए है ताकि पोल्तावा के रास्ते पश्चिमी सीमा पहुंचा जा सके।
रूस की चेतावनी- 300 डॉलर पहुंचेगा Crude Oil, बंद कर देंगे यूरोप की गैस सप्लाई
तेल सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुटे अमेरिका और यूरोप को रूस ने दो टूक चेतावनी दी है। रूस के एक मंत्री ने कहा कि अगर यूरोपीय संघ हमारे ऊपर इस तरह के प्रतिबंध लगाने की सोच रहे हैं तो कच्चा तेल (Crude Oil) 300 डॉलर में खरीदने को तैयार रहें।
जंग में यूक्रेन के 202 स्कूल और 34 अस्पताल तबाह
यूक्रेन ने दावा किया है कि सुमी हमले में अभी तक 18 लोगों की मौत हो गई है। यहां रूसी सेना ने 500 किलो के बम से हमला किया है। रूसी हमले में 202 स्कूल तबाह हो गए हैं। 34 अस्पताल भी मलबे के ढेर में बदल गए हैं। जाइतोमिर में स्कूल पर मिसाइल अटैक किया गया है।
यूक्रेन की सेना ने कहा, रूसी सेना देश में लूटपाट कर रही
यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि वर्तमान में घेराबंदी वाले क्षेत्रों में सैन्य संघर्ष के दौरान रूसी सेना तेजी से लूटपाट कर रही है और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के नियमों का उल्लंघन कर रही है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि खारकीव, सूमी, चेर्निहाइव और कीव क्षेत्रों में डकैतियों की सूचना मिली है. लूटपाट के अलावा, रूसी सेना ‘स्थानीय निवासियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई, नागरिक परिसरों की जब्ती, सैन्य उपकरणों की पार्किंग के लिए कृषि हैंगर का उपयोग, घनी आबादी वाले क्षेत्रों और नागरिक सुविधाओं में गोलीबारी की स्थिति की व्यवस्था’ का भी सहारा ले रही है।
माइकोलाइव बंदरगाह में फंसे 75 भारतीय नाविकों को बचाने की मुहिम
यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, “मिशन ने माइकोलाइव बंदरगाह में फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने के लिए दखल दिया है। 7 मार्च को बसों ने 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित 57 नाविकों को वहां से निकाला. मिशन आज शेष 23 नाविकों को निकालने की कोशिश कर रहा है।”
चीन के सामने खड़े होने के लिए रूस की जरूरत
किंग्स कॉलेज लंदन में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर और नई दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में सामरिक अध्ययन कार्यक्रम के प्रमुख हर्ष वी पंत के एक बयान के मुताबिक ‘भारत को चीन के सामने खड़े होने के लिए रूस की जरूरत है। इसे रूस के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को पश्चिम के साथ अपने बढ़ते संबंधों के साथ संतुलित करना होगा।’
यूक्रेन को भी साधे रखना चाहता है चीन
हालांकि बीजिंग के यूक्रेन से भी संबंध हैं, जो चीन को अपना सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार मानता है। यूक्रेन 2017 में शी के प्रमुख बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास पहल में शामिल हुआ और पिछले साल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन को चीन के लिए ‘यूरोप का पुल’ कहा।
रूस पर प्रतिबंध लगाने से चीन ने खड़े किए हाथ
रूस के साथ रिश्ते को देखते हुए चीन ने रूसी हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया है और उसने कहा कि वह मास्को कि ‘वैध सुरक्षा चिंताओं’ को समझता है। रूस पर लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के सिलसिले में पिछले बुधवार को चीन बैंकिंग और बीमा नियामक आयोग के अध्यक्ष गुओ शुकिंग ने कहा कि चीन इस तरह के किसी भी प्रतिबंध का हिस्सा नहीं होगा।
चीन और रूस
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस यूक्रेन पर हमले की तैयारी के मद्देनजर कुछ हफ्ते पहले से उसकी सीमा पर अपनी सैनिकों की तैनाती कर रहा था तो जिनपिंग और पुतिन ज्यादा करीब नहीं लग रहे थे। लेकिन जैसे ही बीजिंग विंटर ओलंपिक शुरू हुआ और पुतिन बीजिंग पहुंचे और इस जोड़ी ने कहा कि रूस और चीन के संबंधों की ‘कोई सीमा नहीं है।’ बीजिंग का विंटर ओलंपिक खत्म होने के तुरंत बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि रूस कभी भी पूरे यूक्रेन को नियंत्रित नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह युद्ध पुतिन के लिअ 'कभी जीत" नहीं होगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस के गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। जो बाइडेन ने कहा, "हम इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह समझते हुए कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमसे जुड़ने की स्थिति में न हो।"
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने रूस के साथ जारी युद्ध में हताहतों की संख्या बताई है। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 400 नागरिकों की मौत हुई है और 800 घायल हुए हैं। इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि सुमी से सारे भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने ऐलान किया है कि वह रूस में मैचों का प्रसारण बंद कर देगी। नेक्सटा टीवी ने जानकारी दी है।
यूक्रेन में रूस के युद्ध से बचने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोलिश शहर प्रेज़ेमिस्ल में फूल दिए गए।
कीव के पास के शहर इरपिन में रूस यूक्रेन संघर्ष के बीच नागरिक सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच कीव के पास इरपिन शहर में लगातार गोलीबारी हो रही है। इरपिन शहर की सड़कों पर गोलियां गिरी हुई हैं और इमारतों को भी हमले से नुकस़ान पहुंचा है।
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के ख़िलाफ रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
जापान ने कहा है कि उसने रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के तहत 32 और रूसी-बेलारूसी व्यक्तियों की संपत्ति को सस्पेंड कर दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सभी भारतीय छात्रों को सुमी से बाहर निकालने में सफल रहे हैं। वे पोल्टवा के रास्ते में हैं, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे।"
यूक्रेन के सुमी में रूसी कार्रवाई के रुकने के बाद अब मेडिकल छात्रों को वहां से निकाला जा रहा है। इन छात्रों के साथ रेड क्रॉस और भारतीय दूतावास के अधिकारी हैं। इस क्षेत्र में करीब 700 भारतीय छात्र फंसे हैं। यहां से छात्रों को बसों के जरिए Poltava और Belgorod पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद से वो हवाई, रेल और रोड ट्रांसपोर्ट से अलग-अलग चुनिंदा स्थानों पर भेजे जाएंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अभी तक 75 विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए यूक्रेन में फंसे 15,251 भारतीयों को वापस लाया गया है, वायु सेना 12 उड़ानों के जरिए 2467 नागरिकों को वापस ला चुकी है, इसके अलावा 32 टन राहत सामग्री पहुंचा चुकी है।
यूनाइटेड नेशन की रिपोर्ट के अनुसार रूस और यूक्रेन के जंग के कारण 2 मिलियन लोगों ने देश छोड़ दिया है। ये लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण लेने के लिए चले गए हैं।
यूक्रेन के मायकोलाइव पोर्ट में फंसे कम से कम 75 भारतीय नाविकों को निकाल लिया गया है। सोमवार को 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित कुल 57 नाविकों को निकालने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। बाकी को मंगलवार को निकाला गया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि पश्चिमी देश रूसी बमबारी को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए अभी तक आवश्यक मंजूरी नहीं दी है। जिसके कारण यूक्रेन के शहरों को रूसी मिसाइलों और बमों से नहीं बचाया जा सका है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि खारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाल दिया गया है। वहीं सुमी में सोमवार रात करीब 700 बच्चे थे, लेकिन उन्हें भी बसों के जरिए अब वहां से निकलकर पोलटोवा भेजा जा रहा है। बचे हुए सभी लोगों को सुरक्षित देश में वापस लाया जाएगा।
यूक्रेनी सरकार का कहना है कि उसके बड़े शहरों में से एक खारकीव में से अबतक 6 लाख लोग निकाले गए हैं। वहीं सूमी समेत बाकी शहरों में भी रेस्क्यू अभियान जारी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की मंगलवार को ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स को संबोधित करेंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करेंगे। रूस के आक्रमण करने के बाद से जेलेंस्की कई बार ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से बात कर चुके हैं।
यूक्रेन ने जानकारी दी है कि उत्तरपूर्वी शहर सूमी और राजधानी कीव के पास इरपिन शहर से नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। इन शहरों से मानवीय गलियारों के जरिए अबतक 150 लोग निकाले जा चुके हैं।
बता दें कि यूक्रेन के सुमी में रूसी कार्रवाई के रुकने के बाद अब मेडिकल छात्रों को वहां से निकाला जा रहा है। उनके साथ रेड क्रॉस और भारतीय दूतावास के आधिकारिक लोग हैं। बता दें कि इस क्षेत्र में करीब 600 भारतीय छात्र फंसे हैं। रूस की तरफ से हो रही लगातार गोलीबारी की वजह से इन्हें अबतक नहीं निकाला जा सका।
यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूसी सैनिकों ने कीव क्षेत्र में एक निकासी अभियान में लगी बस और कई गांवों पर गोलाबारी की है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी जारी है। यूक्रेन के आरोप के मुताबिक सुमी शहर पर रूस ने 500 किलो के बम से हमला किया है। यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इसी शहर में 600 भारतीय छात्रों के फंसे होने की खबर है।
भारत अपने नागरिकों को रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा के रास्ते वापस ला रहा है। ये भारतीय नागरिक यूक्रेन की जमीनी सीमा बिंदुओं को पार करके इन देशों में पहुंचे हैं। पहली उड़ान 26 फरवरी को फंसे भारतीयों को बुखारेस्ट से लेकर वापस आई थी। रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू किये जाने के बाद यूक्रेन ने नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13 उड़ानों में करीब 2,500 भारतीयों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि हंगरी, रोमानिया और पोलैंड से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले 24 घंटों में सात उड़ानें निर्धारित हैं। बुडापेस्ट से पांच उड़ानें होंगी, पोलैंड में रेज़ज़ो और रोमानिया में सुचेवा से एक-एक उड़ान संचालित की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन गंगा के तहत, अब तक 76 उड़ानें 15,920 से अधिक भारतीयों को भारत वापस ला चुकी हैं। इन 76 उड़ानों में से 13 उड़ानें पिछले 24 घंटों में भारत लौटी हैं।’’ हंगरी में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर एक "महत्वपूर्ण घोषणा" पोस्ट की, जिसमें भारतीय छात्रों से कहा गया है कि वे भारत लौटने के लिए निर्दिष्ट संपर्क बिंदुओं पर रिपोर्ट करें। हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘महत्वपूर्ण सूचना: भारतीय दूतावास ऑपरेशन गंगा के तहत अंतिम चरण की निकासी उड़ानों की आज शुरुआत कर रहा है। जो भी छात्र (दूतावास के अलावा) खुद से किये गए प्रबंध में रह रहे हैं, उन्हें बुडापेस्ट स्थित यूटी 90 रकोजी हंगरी सेंटर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहुंचने का अनुरोध किया जाता है।’’