IS Terrorist Plotting Attack in India: भारतीय राजनेता को उड़ाने की साजिश रचने वाले इस्लामिल स्टेट के एक सुसाइड बोम्बर को रूस ने पकड़ा है। रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने सोमवार (22 अगस्त, 2022) को इसका दावा किया है।
न्यूज एजेंसी ने रशियन फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) की तरफ से जारी बयान का हवाला देते हुए कहा कि एफएसबी ने खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक फिदायनी पकड़ा है, जो एक सुसाइड बोम्बर है और भारत सरकार में अहम भूमिक निभाने वाली किसी बड़ी शख्सियत को उड़ाने की फिराक में था।
रूसी फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी की पहचान की, जिसके बाद एफएसबी ने उसको हिरासत में ले लिया। एजेंसी ने बताया कि आतंकी की पहचान मध्य एशियाई देश के एक मूल निवासी के रूप में हुई है। वह तुर्की में अप्रैल से जून तक था। यहां उसे सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी गई थी और टेलीग्राम के जरिए वह आईएस से जुड़ा था।
बता दें कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी पर भड़के विवाद के बाद इस्लामिक स्टेट ने भारत पर हमले की धमकी दी थी।
इस घटना से एक दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब को दहलाने की साजिश रचने की आशंका जताई थी। अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं।
एफएसबी क्या है?
एफएसबी रूस की एक प्रमुख सुरक्षा एजेंसी है और सोवियत संघ के KGB की मुख्य उत्तराधिकारी एजेंसी है। देश के अंदर यह एजेंसी प्राथमिक जिम्मेदारियां निभाती है और इसमें काउंटर-इंटेलिजेंस, आंतरिक और सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और निगरानी के साथ-साथ कुछ अन्य प्रकार के गंभीर अपराधों और संघीय कानून के उल्लंघन की जांच शामिल है।
इसका मुख्यालय पूर्व केजीबी की मुख्य इमारत में, मास्को के केंद्र लुब्यंका स्क्वायर में है। एफएसबी के निदेशक को रूस के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है और वह सीधे राष्ट्रपति को ही जवाबदेह होता है।