Russia cancer vaccine: कैंसर की बीमारी से पूरी दुनिया परेशान है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन तैयार कर ली है। ऐसे में यह खबर पूरा दुनिया के लिए राहत भरी है। रूस का कहना है कि वह फ्री में अपने सभी नागरिकों को यह वैक्सीन लगाएगा। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा।
वैक्सीन का अभी तय नहीं नाम
डेली मेल की खबर के मुताबिक, रूस से स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार यह वैक्सीन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए होगी। हालांकि इसका इस्तेमाल ट्यूमर को रोकने के लिए नहीं होगा। इससे पहले रूस की ओर से जो बयान सामने आया था उसमें कहा गया कि वैक्सीन के हर शॉट को व्यक्तिगत रूप से मरीज के लिए तैयार किया गया है। पश्चिमी देशों में भी ऐसी ही वैक्सीन तैयार की जा रही है। रूस ने जो वैक्सीन तैयार की है उसका अभी नाम तय नहीं हुआ है।
क्या कैंसर के खिलाफ पहली वैक्सीन?
बता दें कि 2023 में यूके सरकार ने व्यक्तिगत रूप से कैंसर उपचार विकसित करने के लिए एक जर्मन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। इसके अलावा मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी वर्तमान में त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं। बाजार में कुछ और टीके पहले से मौजूद हैं। ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के खिलाफ टीके सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। बता दें कि रूस में 2022 में कैंसर मरीजों के 635,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। यहां स्तन, कोलन और फेफड़ों के कैंसर के मामले सबसे आम बात हैं।