खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने सीरिया की एक महिला पत्रकार का सिर कलम कर दिया है। बताया जाता है कि आईएस ने पहली बार किसी महिला पत्रकार की हत्या की है। मारी गई पत्रकार का नाम रुकिया हसन है और वह स्वतंत्र पत्रकार थी। रूकिया के मारे जाने की निश्चित तारीख का तो अभी पता नहीं चल पाया है कि लेकिन एक अरबी न्यूज चैनल के अनुसार तीन दिन पहले रूकिया के परिवार को उसके मारे जाने की जानकारी दी। आईएस ने रूकिया के परिवार को बताया कि वह जासूसी करती थी। अक्टूबर 2015 के बाद से आईएस अब तक कुल पांच पत्रकारों की हत्या कर चुका है।
रूकिया आईएस के खिलाफ लिखती थी। उसके साथ काम करने वाली महिला पत्रकार फुरत अल वफा के मुताबिक रूकिया अपने फेसबुक पेज पर आईएस के कब्जे वाले इलाकों और रक्का शहर में आईएस के ठिकानों पर होने वाले हवाई हमलों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया करती थी। सीरिया में मानवाधिकार उल्लंघनों का खुलासा करने वाले एक ग्रुप के संस्थापक अबू मोहम्मद ने शनिवार को रूकिया के आखिरी शब्दों को टि्वटर पर साझा किया। इसमें लिखा कि, वो रक्का में हैं और उनकी जान पर खतरा है। अगर आईएस के आतंकी उनका गला काट देते हैं, तो उसके लिए ये ठीक है क्योंकि अपमान के साथ जीने से ज्यादा सम्मान अपना गला कटवाने में है। रूकिया ने 21 जुलाई 2015 को फेसबुक पर अपना आखिरी पोस्ट डाला था। इससे पहले उसने 20 जुलाई को फेसबुक पर आईएस द्वारा रक्का शहर में वाई-फाई की सुविधा पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ पोस्ट डाला था। इसमें लिखा था कि जाओ और इंटरनेट को रोक दो, लेकिन तुम हमारे संदेशों को रोक नहीं पाओगे।
फुरत अल वफा ने बताया कि आईएस खिलाफ बोलने वाले लोगों की हत्या कर अपने लड़ाकों को संदेश देता है कि वह किसी से नहीं डरता है। गौरतलब है कि रूकिया से पहले आईएस आतंकी 4 पत्रकारों की हत्या कर चुके हैं। आईएस ने अमेरिका के एक पत्रकार की भी निर्मम हत्या की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक राकिया को मिलाकर आईएस ने अब तक पांच पत्रकारों की हत्या की है।
Read Also:
पिता को मारने के सात दिन बाद ISIS ने चार साल के बेटे को बम से उड़ाया
ISIS ने जारी किया 5 ब्रिटिश नागरिकों की हत्या का वीडियो, पहली बार धमकी देता नजर आया छोटा बच्चा
ISIS ने आतंकियों को फतवा जारी कर बताया कैसे करें सेक्स स्लेव के साथ रेप