रियल स्टोरी पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को भारतीय दर्शकों के साथ दुनियाभर में तारीफें मिलीं। हालांकि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार थे लेकिन असल जिंदली में एयरलिफ्ट के नायक मैथुनी मैथ्यू उर्फ टोयोटा सनी थे जिनका 81 साल की उम्र में शुक्रवार (19 मई, 2017 ) को कुवैत में निधन हो गया है। बता दें कि 2 अगस्त, 1990 में सद्दाम हुसैन की इराकी फोर्स ने कुवैत में हमला कर करीब 1.7 लाख भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया। जिनमें से भारी तादाद में लोग मैथ्यू के गृह राज्य केरल से थे। इराक-कुवैत के बीच की इस लड़ाई भारतीय नागरिक कुवैत में फंसे हुए थे जोकि अपने लिए कुछ करने में सक्षम नहीं थे। जिसके बाद भारतीय मूल मैथ्यू ने 1.7 लाख भारतीयों को उनके वतन वापस पहुंचाने मदद की। मैथ्यू के निधन की जानकारी फिल्मकार निखिल आडवाणी ने दी जिन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ एयरलिफ्ट के रियल हीरो मैथुनी मैथ्यू का बीती रात एएलएस बीमारी से जंग लड़ते हुए निधन हो गया। 1,70,000 लोगों का परिवार आपके के लिए प्रार्थना करता है।’ वहीं फिल्म मुख्य भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत बुरी खबर, एयरलिफ्ट के असली हीरो मैथुनी मैथ्यू नहीं रहे। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।’

बता दें कि एयरलिफ्ट में मैथुनी मैथ्यू की भूमिका निभाने के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार मैथुनी मैथ्यू नहीं था बल्कि रंजीत कटियाल था। जिसके बारे में उनके बेटे का कहना था कि मेरे पिताजी इस फिल्म में कहीं नजर नहीं आए। फिल्म के हीरो अक्षय कुमार का नाम भी पापा के नाम से अलग रखा गया। फिर भी पापा बहुत खुश हैं कि लोग लोग उनके बारे में जानते हैं और वहां बसे भारतीयों ने जो झेला इसके बारे में जानना चाहते हैं।

कुवैत में मैथुनी मैथ्‍यू एक बिजनेसमैन थे। मैथुनी मैथ्‍यू के अलावा लोग उन्हें टोयोटा सनी के नाम से भी जानते हैं। कुवैत में जिस वक्त जब युद्ध जैसी हालत हुए उस वक्त सबसे ज्यादा परेशानी भारतीयों को हुई थी। मैथुनी मैथ्‍यू अपने परिवार के साथ बड़े आराम से उस वक्त वहां से निकल सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अपनी सूझबूझ और समझदारी से 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के जिम्‍मा लिया। जिसके बाद सभी भारतीय सुरक्षित वापस आ गए थे।