Pakistan Quetta Explosion: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां के क्वेटा रेलवे स्टेशन में एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसकी चपेट में आने से अब तक 21 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोग इस धमाके की चपेट में आने के चलते बुरी तरह घायल भी हुआ है। आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
रेलवे स्टेशन में हुए इस भयानक ब्लास्ट को लेकर क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा है कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और 30 घायल है। हालांकि दावा यह है कि अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं और घायलों की संख्या 50 तक भी पहुंच सकती है।
ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले हुआ धमाका
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, यह धमाका तब हुआ, जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही थी और उसे कुछ ही देर में रवाना होना था। ऐसे में स्टेशन के काउंटर के पास टिकटों को लेकर भारी भीड़ थी। इसके चलते हुए धमाके में हताहत होने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।
पुलिस ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है और इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। पुलिस अधिकारी बलूच ने कहा है कि स्टेशन पर काउंटर के पास भारी भीड़ थी, जिसके चलते मरने और घायल होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव और कानून प्रवर्तन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित कर लिया। घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जहां घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ को बुलाया गया है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयानक कृत्य करार दिया और तत्काल जांच के आदेश दिए।