QUAD Meet Cancel: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बिना सिडनी में क्वाड शिखर सम्मेलन नहीं होगा। जो बाइडेन ने डेब्ट सीलिंग नेगोसिएशन की वजह से अपनी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कैंसिल कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान के नेता इस हफ्ते के अंत में जापान में होने वाली G7 मीटिंग में मिलेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वो अपना ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी का दौरा रद्द कर रहे हैं।
इतिहास में पहली बार अमेरिकी ऋण अदायगी में चूक को रोकने के लिए जो बाइडेन विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी से इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं और उन्होंने अनिश्चितता एवं गंभीर व्यापक बातचीत का हवाला देते हुए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री को अपने फैसले के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने सुविधाजनक समय के अनुसार एंथनी अल्बनीस को अमेरिका की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति अगले महीने (22 जून) को व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी को होस्ट करने वाले हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि क्वाड नेताओं ने हिरोशिमा में G-7 देशों के नेताओं की बैठक से इतर बैठक का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि चारों नेता – पीएम नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन, फुमियो किशिदा और मैं शनिवार व रविवार को हिरोशिमा में होने वाली G-7 मीटिंग में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम चारों इस दौरान मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं।
